स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: सोशल मीडिया पर आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे का साथी अफसरों और परिवारों के साथ किशोर कुमार का गाना गुनगुनाते हुए एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को इंडियन आर्मी में अपनी सेवाएं दे चुके लेफ्टिनेंट जनरल एचएस पनाग ने ट्विटर पर शेयर किया है। इसके साथ ही लिखा है, 'Chiefs Have Fun Too.' लेफ्टिनेंट जनरल एचएस पनाग नॉर्दन एंड सेंट्रल कमांड के चीफ रह चुके हैं। डेढ़ मिनट लंबा ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। वायरल हो रहे वीडियो से आर्मी चीफ व सेना के बाकी अफसरों का सिंगिंग टैलेंट देखने को मिलता है। मालूम पड़ता है कि ये किसी फैमिली फंक्शन के दौरान शूट किया हुआ है।