क्यों कतर में अर्जेंटीना को जीतने में मदद कर सकती है लियोनेल स्कालोनी की लोकप्रियता

author-image
Harmeet
New Update
क्यों कतर में अर्जेंटीना को जीतने में मदद कर सकती है लियोनेल स्कालोनी की लोकप्रियता

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: अर्जेंटीना की टीम विश्व कप के फाइनल में पहुंच चुकी है। उसका मुकाबला रविवार (18 दिसंबर) को फ्रांस से है। अर्जेंटीना की टीम 36 साल बाद विश्व कप जीतने के लिए उतरेगी। अर्जेंटीना की सफलता में जितना योगदान मेसी का है, उतना ही कोच/मैनेजर लियोनल स्केलोनी का है ,स्केलोनी वही शख्स हैं जिन्होंने 2016 में मेसी को संन्यास से लौटने की विनती की थी। कोपा अमेरिका में टीम की हार के बाद मेसी ने संन्यास का एलान कर दिया था। अर्जेंटीना के हर शख्स के साथ-साथ राष्ट्रपति तक ने उनसे इस फैसले को बदलने की विनती की थी। मेसी संन्यास से लौटे और 2018 विश्व कप में टीम का नेतृत्व किया। प्री-क्वार्टर फाइनल में जब अर्जेंटीना की फ्रांस से हार गई तो मेसी ने फिर से अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल को छोड़ने का मन बना लिया। इस बार ऐसा लगा था कि वह अब अर्जेटीना की जर्सी में नहीं दिखेंगे।लेकिन ऐसा नहीं हुआ।