कागज का गोला बनाकर फुटबॉल खेलते थे पेले, गरीबी में जूते पॉलिस कर जुटाए थे किट के पैसे

author-image
Harmeet
New Update
कागज का गोला बनाकर फुटबॉल खेलते थे पेले, गरीबी में जूते पॉलिस कर जुटाए थे किट के पैसे

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: तीन फुटबॉल वर्ल्ड कप जीताने वाले एकमात्र फुटबॉलर पेले का 82 वर्ष की उम्र में शुक्रवार की सुबह निधन हो गया। फुटबॉल की दुनिया में जब भी महान खिलाड़ियों की चर्चा होगी, पेले का नाम सबसे पहले लिया जाएगा। ब्राजील के इस महान फुटबॉलर के पैरों में जादू था। इस खेल को खूबसूरत बनाने वाले पेले ने महज 17 साल की उम्र में पहले वर्ल्ड कप खिताब जीता था। इतनी उपलब्धियों के पहले की कहानी बिलकुल ही विपरीत है, पेले का बचपन गरीबी में गुजरा, लेकिन बचपन से ही उन्हें फुटबॉल से प्यार हो गया था, उनका लगाव ऐसा था जैसे वो कह रहे हों कि उनका जन्म सिर्फ और सिर्फ फुटबॉल के लिए ही हुआ है। हालांकि, शुरू में उनके हालात ऐसे थे कि वो सड़क पर पड़े रद्दी कागजों का गोला बनाकर फुटबॉल खेला करते थे। उनके पास पैसे नहीं थे कि वो फुटबॉल का किट खरीद सकें।