शीत लहर का प्रकोप जारी

author-image
New Update
शीत लहर का प्रकोप जारी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: राष्ट्रीय राजधानी सहित उत्तर भारत में भले ही साल के पहले दिन धूप खिली रही हो, लेकिन इस सप्ताह घना कोहरा और भीषण शीत लहर चलने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमोत्तर भारत के ज्यादातर इलाके शीलहर की चपेट में रहेंगे, वहीं उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में अगले दो-तीन दिनों तक घना कोहरा छाया रहेगा। इन राज्यों के कुछ इलाकों के साथ ही मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में अगले दो दिन ज्यादा ठंड पड़ने की संभावना है। हिमाचल से पश्चिम दिशा की तरफ बहने वाली हवाओं के चलते उत्तर भारत के मैदानी इलाकों, पश्चिमोत्तर और निकटवर्ती मध्य भारत के क्षेत्रों में अगले दो दिन के दौरान न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री तक की गिरावट आने की संभावना है। ​