नीरज चोपड़ा के नाम पर होगा आर्मी स्‍टेडियम

author-image
New Update
नीरज चोपड़ा के नाम पर होगा आर्मी स्‍टेडियम

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: टोक्‍यो ओलंपिक में गोल्‍ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा के नाम पर आर्मी स्‍टेडियम का नाम होगा। भाला फेंक खिलाड़ी नीरज ने भारत झोली में एथलेटिक्‍स में इतिहास का पहला ओलंपिक मेडल डाला। खबर के अनुसार पुणे छावनी स्थित आर्मी स्‍पोर्ट्स इंस्‍टीट्यूट के एथलेटिक्‍स स्‍टेडियम का नाम नीरज चोपड़ा के नाम पर रखा जाएगा। 23 अगस्‍त को होने वाले नामकरण समारोह के मुख्‍य अतिथि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह होंगे। स्‍टेडियम का नाम नीरज चोपड़ा आर्मी स्‍पोर्ट्स स्‍टेडियम रखा जाएगा। एक आर्मी ऑफिसर ने कहा कि यह स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय स्तर का है जहां हर रोज सभी एथलीटों को ट्रेनिंग दी जाती है। हमने हाल में ही सुधार भी किया है।