स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: मकर संक्रांति भारत में मनाया जाने वाला प्रमुख त्योहार है। यह लोहड़ी के अगले दिन मनाया जाता है। वैसे तो यह पर्व 14 जनवरी को मनाया जाता है लेकिन इस बार यह 15 जनवरी को है। मकर संक्रांति के मौके पर लोग एक दूसरे को बधाई संदेश और शुभकामनाएं भेजते हैं और सुखमय जीवन की कामना करते हैं। इस दौरान मकर संक्रांति पर आप भी अपने परिवार के सदस्यों को ये बधाई
संदेश भेज सकते हैं।
सूरज की राशि बदलेगी,
कुछ का नसीब बदलेगा,
यह साल का पहला पर्व होगा,
जब हम सब मिल कर खुशियाँ मनाएंगे -
हैप्पी मकर संक्रांति 2023
ख़ुशी का है यह मौसम,
गुड और टिल का है यह मौसम,
पतंग उड़ाने का है यह मौसम,
शांति और समृद्धि का है यह मौसम :
2023 मकर संक्रांति की शुभकामनायें
ठंड की इस सुबह पड़ेगा हमें नहाना,
क्योंकि संक्रांति का पर्व कर देगा मौसम सुहाना,
कहीं जगह-जगह पतंग है उड़ना,
कहीं गुड़ कहीं तिल के लड्डू मिल कर है खाना।
पतंगों का नशा, मांझे की धार,
सर्दी की मार, फिर भी दिल है बेकरार,
मुबारक हो आपको पतंगों का त्योहार।
Happy Makar Sankranti 2023
पतंग से भी ऊंची हो आपकी उड़ान,
गुड़ से भी मीठा हो आपका जीवन,
आप हमेशा रहें मेरे संग।
Happy Makar Sankranti
दिल को धड़कन से पहले,
दोस्तों को दोस्ती से पहले,
प्यार को मोहब्बत से पहले,
खुशी को गम से पहले,
आपको सबसे पहले,
हैप्पी मकर sankranti