स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: पंजाब में आठवीं फेल युवक द्वारा लाखों रुपए के नकली नोट छापने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि युवक ने नकली नोट छापने का तरीका ऑनलाइन सीखा था। जानकारी के अनुसार, यह मामला गुरदासपुर के धारीवाल कस्बे के पसनावल गांव का है। यहां के एक युवक ने सोशल मीडिया पर नकली नोट छापने का तरीका सीखा और करीब 2 लाख रुपये के नकली नोट छाप दिए। इस बारे में पता चलने पर पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।