मकर संक्रांति पर गंगासागर में पवित्र स्नान चल रहा है

author-image
Harmeet
New Update
मकर संक्रांति पर गंगासागर में पवित्र स्नान चल रहा है

चित्रभानु पाठक, गंगासागर : रविवार को मकर संक्रांति का दिन है। उस अवसर पर गंगासागर में मेले का आयोजन किया जाता है। मेला आठ जनवरी से शुरू हो गया है। यह मेला 17 जनवरी तक चलेगा। पवित्र स्नान शनिवार दोपहर से शुरू हो गया है। तीर्थयात्री गंगासागर में जनसैलाब उमड़ पड़ा हैं। माना जा रहा है कि गंगासागर में पवित्र स्नान करने से तीर्थयात्रियों को पुण्य की प्राप्ति होती है। कोई गंगा स्नान कर रहे हैं तो कोई कपिल मुनि के आश्रम में पूजा-अर्चना करेंगे। कोविड काल को पार करने के बाद गंगासागर मकर संक्रांति पर अब पहले जैसी ही भीड़ है।