एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: नेपाल काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरने वाला येती एयरलाइंस का एटीआर 72 विमान रविवार सुबह पोखरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। येती एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने पोस्ट कर बताया कि पुराने हवाई अड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। हेलीकॉप्टर से दुर्घटनास्थल पर एक बचाव दल पहुंच गए है। येती एयरलाइंस के हादसे के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दुर्घटनास्थल से अब तक 32 शव बरामद किए जा चुके हैं।