स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: दुनिया भर में कहर मचा चुका कोरोना का अब नया वेरिएंट विश्व स्वास्थ्य संगठन के लिए नया सिर दर्द बन गया है। डब्ल्यूएचओ ने पूरी दुनिया में फिर से कोरोना वायरस संक्रमण की नई लहर आने का अंदेशा जताया है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार, कोरोना के नए वेरिएंट XBB.1.5 को अभी तक का सबसे ज्यादा संक्रामक रूप माना गया है। इसे ओमिक्रॉन का ही सब वेरिएंट बताया गया है जो बेहद तेजी से खुद को म्यूटेट करने की क्षमता रखता है।