स्वास्थ्य मंत्री पर फायरिंग, सुरक्षा उपायों पर गंभीर सवाल

author-image
Harmeet
New Update
स्वास्थ्य मंत्री पर फायरिंग, सुरक्षा उपायों पर गंभीर सवाल

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : झारसुगुड़ा जिले के बृजराजनगर के पास ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नाबा दास पर हमला हुआ। उन्हें गांधी चौक के पास एक एएसआई ने स्वास्थ्य मंत्री नबा दास पर अपनी रिवाल्वर से फायरिंग कर दी। जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है। एएसआई की पहचान गोपाल दास के रूप में हुई है, जो गांधी चौक पर तैनात था। बाद में पुलिस ने गोपाल दास को हिरासत में ले ली है और उससे पूछताछ की जा रही है। नाबा दास एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे और इस दौरान सूत्रों के मुताबिक, नाबा दास जब अपनी गाड़ी से बाहर निकले तभी एएसआई ने ने उन पर फायरिंग कर दी। इस घटना के बाद कार्यक्रम स्थल पर हड़कंप मच गया है।

उन पर फायरिंग क्यों की गई, इसकी वजह अबतक सामने नहीं आई है। इस घटना के बाद बीजेडी कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए, जिसके बाद मौके पर तनाव बढ़ गया है। इस घटना ने एक बार फिर सुरक्षा उपायों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।