जमीरकुड़ी बाल शिक्षा केंद्र व आंगनबाड़ी का बुरा हाल

author-image
New Update
जमीरकुड़ी बाल शिक्षा केंद्र व आंगनबाड़ी का बुरा हाल

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज, सालानपुर: सालानपुर प्रखंड के देन्दुआ ग्राम पंचायत अंतर्गत जामीरकुड़ी गांव में संचालित शिशु शिक्षा केंद्र एवं आंगनबाड़ी केंद्र बदहाली और अनदेखी की गाथा बयां कर रही है। शिशु शिक्षा केंद्र की दया पर पास के ही भवन में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हो रही है। जबकि शिशु शिक्षा केंद्र एवं आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को दी जाने वाली मिड डे मील क्लास रूम में ही पकाया जाता है। पास ही स्थित रसोईघर की दिवार और छत इतना जर्जर है की कभी भी धरासाई हो सकती है। रसोईघर की भवन खड़ी है लेकिन पिलर गायब है। जिसके पास ही छोटे छोटे बच्चे खेलते है। जर्जर भवन के कारण यहाँ कभी भी कोई बड़ी अनहोनी घट सकती है। शौचालय की बाद करें तो कबाड़ बन चुकी है। फलस्वरूप बच्चों को खुले में सौच जाने पर विवस होना पड़ता है। ग्रामीणों द्वारा मामले की जानकारी मिलने पर कुछ स्थानीय तृणमूल नेता स्कूल पहुचें एवं शिशु शिक्षा केंद्र की प्रधान शिक्षिका माया मुखर्जी से बात की जहाँ प्रधान शिक्षिका ने कहा की मामले को लेकर कई बार स्कूल एसआई को अवगत कराया जा चूका है। लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। आंगनबाड़ी केंद्र के संचालन के लिए विद्यालय का एक अतिरिक्त भवन दिया गया है। जिसके कारन दोनों जगहों पर मिड डे मील कक्षा रूम में ही बनाना पड़ता है। तृणमूल नेता बबाई घोषाल ने कहा एक और जहाँ राज्य सरकार शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। ऐसे में विभागीय अधिकारीयों की अनदेखी और मनमानी के कारन बच्चों को परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा की मामले की जानकारी माननीय विधायक बिधान उपाध्याय को दे दी गयी है। संभवतः जल्द ही सकारात्मक पहल होगी।​