एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: पिछले दिनों आपने एएनएम न्यूज़ में देखा था कि किस तरह कुछ सेल ग्रोथ वर्क्स कि ज़मीन पर अवैध निर्माण कर गरीब लोगो को ठग रहे है।
हमारे प्रतिनिधि ने इस खबर को कंपनी के आला अधिकारियो तक पहुंचाया था, सूत्रों की माने तो कंपनी के प्रतिनिधि मौके पर जाकर मामले की सत्यता की जांच भी की थी। सूत्रों की माने तो प्रतिनिधि के जांच करने फ़ौरन बाद दलालो ने कहा था कुछ दिनों में जब मामला ठंडा हो जायेगा तो सीना ठोक कर अवैध निर्माण पूरा कर लेना और कुछ दिनों बाद ठीक ऐसा ही हुआ। एएनएम न्यूज़ जब एक बार फिर ऊपर कुल्टी के फुटानी मोड़ पंहुचा तो सूत्रों ने बताया कि अवैध निर्माण को पूरा कर लिया गया है और सेल ग्रोथ वर्क्स के परित्यक्त क्वार्टर को दुकान का रूप दे दिया गया है।
स्थानीय लोग दबी ज़ुबान पर यहाँ तक बोल रहे है कि सेल ग्रोथ वर्क्स के कुछ भ्रष्ट अधिकारी यहाँ के प्रभावशाली लोगो के साथ मिल कर इन दुकानों को किराये पर देकर चांदी काट रहे है।