सातग्राम क्षेत्र में विलय करने को लेकर विरोध प्रदर्शन

author-image
New Update
सातग्राम क्षेत्र में विलय करने को लेकर विरोध प्रदर्शन

टोनी आलम, एएनएम न्यूज, जामुड़िया: ईसीएल के श्रीपुर एरिया को सातग्राम एरिया के साथ विलय करने के विरोध में संयुक्त संग्राम कमेटी तरफ से विभिन्न कोलियरी में विरोध प्रदर्शन किया है। उसी के मद्देनजर रविवार सुबह निंघा इंदिरा भवन कांग्रेस कार्यालय में बैठक की गई है। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य श्रीपुर क्षेत्र के सतग्राम क्षेत्र में विलय को रोकने के लिए श्रीपुर क्षेत्र कार्यालय गिराओ से लेकर ईसीएल मुख्यालय तक विरोध प्रदर्शन करना है। इस अवसर पर संयुक्त संग्राम समिति के संयोजक कमलेश पाण्डेय ने बताया कि ईसीएल प्रबंधन श्रीपुर क्षेत्र की तरह उच्च गुणवत्ता वाले कोयले के भंडार वाले कोयला भंडारों का जबरदस्ती विलय कर रहा है। हम लोगों ने इसका तीव्र विरोधीता करते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं। ताकि इस तरह एक एरिया को खत्म ना हो जाए इसके लिए सभी श्रम संगठनों ने आंदोलन छेड़ दिया है हम लोग अब अपने अस्तित्व को बचाने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। क्योंकि अभी भी श्रीपुर क्षेत्र में श्रमिक से लेकर श्रम संगठन एरिया को आगे बढ़ाने के लिए भूमिका निभा रही है। मौके पर इंटक के मुक्तिनाथ दुबे, बीएमएस के विजय सिंह, एचएमएस के आरपी मंडल, सीटू के शीतल चक्रवर्ती किशोर थॉर, एटक असगर अली खान, केएमसी के कृष्णा पासवान इनमौसा वीके सिंह आदि उपस्थित थे।​