स्टाफ रिपोर्टर,एएनएम न्यूज: चीफ जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़ ने सोमवार को पांच न्यायाधीशों को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई। जस्टिस चंद्रचूड़ ने शीर्ष अदालत सभागार में आयोजित एक समारोह में उच्च न्यायालयों के तीन मुख्य न्यायाधीशों और दो न्यायाधीशों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति पंकज मिथल, पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति संजय करोल, मणिपुर उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति पी वी संजय कुमार, पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह और इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा को शपथ दिलाई गई। इन पांचों न्यायाधीशों के पदभार ग्रहण करने के साथ ही शीर्ष अदालत के न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है।