New Update
टोनी आलम, एएनएम न्यूज: फर्जी इनकम टैक्स एजेंट बताकर ईसीएल कर्मी से दिनदहाड़े 30,000 रुपए लूटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रानीगंज थाना क्षेत्र के पंजाबी मोड़ इलाके के राष्ट्रीय राजमार्ग 60 के निकट अंबानी इंटर प्राइस के नजदीक छिनतई की घटना घटी। घटना के संदर्भ में पता चला कि आज सुबह कुनुस्तोरिया कोलयरी के ईसीएल कर्मी ग्वाला पासी अपना वेतन उठाने के पंजाबी मोड़ के एसबीआई शाखा में गए थे। घटना की सूचना मिलते ही केंदा फाड़ी की पुलिस एवं रानीगंज थाना एवं पंजाबी में फाड़ी के प्रभारी भी घटनास्थल पर पहुंचे गए।
घटना के संदर्भ में ईसीएल कर्मी ग्वाला पासी ने बताया कि उन्होंने बैंक से ₹30000 अपने खाते से निकाला और घर वापस आने लगे तभी एक व्यक्ति उन्हें फर्जी इनकम टैक्स एजेंट बताकर उन्हें अपने मोटरसाइकिल पर लिफ्ट दिया और पंजाबी मोड़ इलाके के अंबानी इंटरप्राइज के पास उनसे ₹30000 छीन कर तपसी की ओर भाग गया।
वही इस घटना बारे में कुनुस्तोरिया कोलियरी के कर्मी सोहराब अली खान ने बताया कि आज ग्वाला पासी नामक एक ईसीएल कर्मि बैंक से अपना वेतन निकलकर जा रहा रहा था कि तभी खुद को इनकम टैक्स कर्मी बताकर एक व्यक्ति मोटर साइकिल पर आया और उनकी बाइक पर बिठाकर पंजाबी मोड़ इलाके के अंबानी एंटरप्राइज के पास लाकर उनसे 30 हजार छीनकर हरिपुर की तरफ़ भाग गया। उन्होंने बताया की आमरासोता फाड़ी की पुलिस को खबर दी गई है। पुलिस के अधिकारी पीड़ित को अपने साथ ले गए हैं और मामले की जांच कर रहे हैं।इस तरह की घटना से पूरे कोलयरी इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
news
raniganj news
breakingnews
ECL employee
NewsUpdates
importantnews
today latest news
latestnews
today hindi news
hindisamachar
DailyNewsUpdate
DailyNews
west bengal
Samachar
today raniganj nes
bengal update today
fake Income Tax agent
HindiNews
anmnews
bengal update