Twitter यूजर्स के लिए बड़ी खबर

author-image
New Update
Twitter यूजर्स के लिए बड़ी खबर

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने अब भारत में भी Twitter Blue सर्विस शुरू कर दी है। इसके लिए अब यूजर को 650 रुपए प्रति महीना देना होगा। ब्लिक मोबाइल यूजर्स को यह 900 रुपए प्रति महीना देना होगा। हालांकि, सालाना सब्सक्रिप्शन लेने पर 6800 रुपए देने होंगे। वहीं इस बीच एलन मस्क ने पिछले दिनों Twitter Blue सर्विस की घोषणा की थी जिसके लिए कहा गया था कि आपको ट्विटर की कुछ अतिरिक्त सेवाओं के लिए यीजर को चार्ज देना होगा। इससे पहले ट्विटर ने अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और जापान समेत कुछ देशों में Twitter Blue सेवा शुरू की थी। ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स को ब्लू टिक दिया जाएगा। यूजर्स को ट्वीट एडिट करने का ऑप्शन मिलेगा और 1080p वीडियो में वीडियो अपलोड करने का और रीडर मोड का एक्सेस मिलेगा। इसके अलावा ट्विटर यूजर्स को बहुत कम विज्ञापन देखने को मिलेगा। वेरिफाइड यूजर्स के ट्वीट को रिप्लाई और ट्वीट में भी पहल मिलेगी।​