स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप पर अब यूजर्स ओरिजिनल क्वालिटी में फोटो भेज सकेंगे। दावा किया जा रहा है कि इस फीचर को व्हाट्सएप जल्द ही जारी कर सकता है। दावे के अनुसार, व्हाट्सएप कथित तौर पर एक नए फीचर्स पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को व्हाट्सएप पर फोटो को ओरिजिनल क्वालिटी में भेजने की अनुमति देगा। फिलहाल व्हाट्सएप पर फोटो भेजने पर उसकी क्वालिटी काफी कम हो जाती है। हालांकि, कई यूजर्स ओरिजिनल क्वालिटी में फोटो सेंड करने के लिए डॉक्यूमेंट्स फाइल का इस्तेमाल कर लेते हैं। पर ये लंबी प्रक्रिया है और इसमें आप प्रिव्यू भी नहीं देख सकते हैं। नए फीचर के बार यूजर्स सीधे फोटो को ही हाई क्वालिटी और ओरिजनल क्वालिटी में भेजने की सुविधा मिलेगी।