स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: स्पेन की संसद ने पीरियड्स के दौरान छुट्टी को लेकर बड़ा फैसला किया है। संसद ने गुरुवार को पीरियड के दौरान गंभीर दर्द से पीड़ित महिलाओं को पेड मेडिकल लीव देने वाले कानून को मंजूरी दे दी है। स्पेन इस तरह का कानून पारित करने वाला पहला यूरोपीय देश बन गया है। बता दें कि स्पेन यूरोपीय संघ का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला देश है। स्पेन की समानता मंत्री इरेन मोंटेरो ने इस कानून को लेकर ट्वीट कर कहा, ‘यह नारीवादी प्रगति के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। यह कदम एक स्वास्थ्य समस्या को दूर करने की दिशा में बड़ा कदम है जो काफी हद तक महत्वपूर्ण मुद्दों की ढेर में कहीं दबा हुआ था।’