सीआईडी ​​की बम निरोधक दस्ते की टीम ने 30 बमों को किया निष्क्रिय

author-image
New Update
सीआईडी ​​की बम निरोधक दस्ते की टीम ने 30 बमों को किया निष्क्रिय

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, कुल्टी: डीबुडीह चेक पोस्ट के समीप यात्री बस से बरामद बमों को सीआईडी की बम निरोधक दस्ते ने कुल्टी थाना के चौरांगी फाड़ी अंतर्गत लच्छमनपुर गांव के खाली मैदान में फायर बिग्रेड एंव एम्बुलेंस की उपस्थिति में सुरक्षा को ध्यान रख कर किया सभी बमों को निष्क्रिय। सनद रहे कि मंगलवार देर रात पानागढ़ आर्मी के खुफिया एजेंसियों ने स्थानीय पुलिस के सहियोग से बंगाल झारखंड सीमा डीबुडीह चेक पोस्ट के समीप कोलकाता से बिहार जा रही यात्री बस से एक काले रंग के बैग में 30 बम बरामद किया था, और कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। बेग में रखे कागज के अनुसार बम को झारखंड के सफी मोहम्मद भाई नाम के किसी व्यक्ति को भेजे जा रहा था साथ ही कागज में 5 अंकों का कोड 12461 अंकित था, पेपर के अनुसार एक बम की कीमत एक हजार रुपये है। बुधवार शाम बरामद बमों को चौरंगी फाड़ी पुलिस की उपस्थिति में सीआईडी ​​के बम निरोधक दस्ते सुरक्षा के बीच निष्क्रिय कर दिया।