एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : पुंछ ज़िले में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व एमएलसी प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में पाकिस्तान के कब्जे से पीओजेके को पाकिस्तान के कब्जे से छुटकारा वापस लेने की मांग उठाई। भारत सरकार से की है जिस पर पिछले 75 वर्ष से पाकिस्तानी सरकार अवैध कब्ज़ा कर बेठी हुई है। नगर में ब्रिगेडियर प्रीतम सिंह के स्मारक के नजदीक एक संकल्प कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान के कब्जे से ओकोपाइट जम्मू कश्मीर को छुड़ाया जाए और रफुजियों को उनकी पुरानी संपत्ति पर जाने की अनुमति दी जाए। जो 1947 में देश की आज़ादी के बाद जम्मू कश्मीर को पाकिस्तान हडपना चहाता था और पाकिस्तानी सैनिकों ने कबालीयो की सहयता से जम्मू कश्मीर पर हमला कर दिया था उस समय वहाँ से हिन्दू परिवार पाकिस्तान से अपनी जान बचा कर भारत पहुंचे थे और उनकी जमीने और संपत्ति पाकिस्तान में के रह गई थी जिस पर पाकिस्तानी सरकार ने अवैध कब्ज़ा कर बैठा हुआ है। भारत सरकार उस अवैध कब्जे से ओकपाइट जम्मू कश्मीर को आजाद करवाए और 1947 के विसथापित रफुजियों को पुरानी संपत्ति पर जाने की अनुमति दी जाए।