भारतीय कप्तान के रन आउट ने दिलाई एमएस धोनी की याद (वीडियो)

author-image
Harmeet
New Update
भारतीय कप्तान के रन आउट ने दिलाई एमएस धोनी की याद (वीडियो)

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला टी20 विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया को पांच रन से टीम ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया और इसके साथ ही भारतीय टीम विश्व कप से बाहर हो गई। इस मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर 52 रन के स्कोर पर रन आउट हो गईं। यहीं से भारत मैच हार गया। हरमनप्रीत के इस रन आउट ने 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल की याद दिला दी, जब धोनी के रन आउट होने के बाद भारत मैच हार गया था। 



2019 पुरुष वनडे विश्व कप का सेमीफाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच था। कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 239 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं थी, लेकिन धोनी ने शानदार अर्धशतक लगाकर मैच बना दिया था। भारत को जीत के लिए आखिरी 10 गेंद में 25 रन की जरूरत थी। धोनी जैसे बल्लेबाज के लिए यह नया नहीं था। वह ऐसे हालातों से कई बार भारत को जीत दिला चुके थे। ऐसे में फैंस की उम्मीदें बनी हुई थीं। हालांकि, धोनी दो रन लेने के चक्कर में रन आउट हो गए और टीम इंडिया 18 रन से मैच हार गया था। इसी के साथ टूर्नामेंट में भारत का सफर भी खत्म हो गया था।