पेपर लीक होने के भय से राज्य में इंटरनेट बंद करना उचित या अनुचित ?

author-image
Harmeet
New Update
पेपर लीक होने के भय से राज्य में इंटरनेट बंद करना उचित या अनुचित ?

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आजकल परीक्षाओं के दौरान इंटरनेट बंद करने का नया चलन शुरू हुआ है। राज्य सरकारों ने ये नया तरीक़ा ईजाद किया है या कह सकते हैं नया रास्ता खोजा है। वैसे तो क्या गुजरात, क्या अन्य राज्य सरकारें, सब की सब अपनी ग़लतियों या कमियों पर पर्दा डालने के लिए ऐसा करती हैं। लेकिन उस पूरे उपक्रम में राजस्थान सरकार ने सभी को पीछे छोड़ दिया है।

कोई भी प्रतियोगी परीक्षा हो, राजस्थान में इंटरनेट बंद कर दिया जाता है। बहाना ये कि इंटरनेट बंद करके वे पेपर लीक होने से रोक रहे हैं या नक़ल होने से रोक रहे हैं। हैरत की बात ये है कि प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर यहाँ फिर भी लीक हो जाते हैं।

राजस्थान के ही कुछ नेता, संगठन और प्रतियोगी परीक्षाओं के छात्र तक कह रहे हैं कि पेपर इंटरनेट या वॉट्सएप के कारण नहीं, बल्कि सरकार की अलमारियों से लीक हो रहे हैं। सरकार है कि समझने को तैयार ही नहीं है। उससे, उसके अफ़सरों से पेपर्स की सुरक्षा काम संभलता नहीं, और वे हर बार कभी, पूरे तो कभी आधे राजस्थान का इंटरनेट बंद करके बैठ जाते हैं।