डीवीसी मैथन हाईडल अमर झड़ना क्षेत्र हुआ प्रतिबंधित

author-image
New Update
डीवीसी मैथन हाईडल अमर झड़ना क्षेत्र हुआ प्रतिबंधित

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: डीवीसी मैथन हाईडल अमर झड़ना ऐसे तो सैलानियों के लिये आकर्षक का केन्द्र शुरू से रहा है परंतु यहाँ पहुँचने वाले अनजान पर्यटकों में से कई की जान भी इस मौत के झड़ने की भेंट चढ़ चुका है। अलबत्ता लगातार घट रही घटनाओं के बाद मैथन डीवीसी प्रबंधन की नींद खुली है। जिसके बाद झड़ना क्षेत्र में पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है। बता दे बीते शुक्रवार गोपालपुर घूमने आये दो युवक डूब गये थे। जिनमें से एक को बचा लिया गया और एक कि डूबने से मौत हो गई।

 हालांकि सैकड़ो को मौत की नींद सुला चुकी मौत का अमर झरना क्षेत्र में घूमने पर आखिरकार कल्यानेश्वरी पुलिस की पहल पर डीवीसी मैथन हाईडल चीफ द्वारा पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है। बता दे कि पनबिजली केंद्र द्वारा स्टॉक पानी छोड़ने और बंद करने की समय से अनजान सैलानी अक्सर झरना में नहाने चले जाते थे, अलबत्ता पानी छोड़ने की स्थिति में यहाँ बढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है, और अचानक पानी की आने से अब तक सैकड़ो लोगो की जान ले चुका है, हालांकि निरंतर दुर्घटनाओं के बाद डीवीडी प्रबंधन की और से पानी छोड़ने के पूर्व चेतावनी के लिए हूटर बजाया जाता है। बाउजूद इसके घटनाओं में कमी नही आई। बता दे कि पहले ही इस स्थान को सालानपुर पुलिस एवं कल्यानेश्वरी पुलिस द्वारा पहले से ही प्रतिबंधित घोषित किया जा चुका है, किन्तु लोगों यहाँ आने से बाज नही आते है।