स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: इस साल सामान्य से अधिक गर्मी पड़ने और मार्च के आखिरी सप्ताह में सिंधु-गंगा मैदान एवं पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में सामान्य से दो से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक तापमान दर्ज किए जाने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में यह जानकारी दी। कैबिनेट सचिव राजीव गौबा की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में IMD ने बताया कि पूर्वी एवं मध्य भारत और पूर्वोत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों एवं पश्चिमोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रह सकता है।