इन राज्यों में आंधी-पानी का अलर्ट

author-image
New Update
इन राज्यों में आंधी-पानी का अलर्ट

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: पहाड़ों पर एक बार फ‍िर से बर्फबारी और बार‍िश की वजह से मैदानी इलाकों में मौसम ने करवट ले ली है। इससे फ‍िलहाल लोगों को कुछ गर्मी से राहत म‍िलने की उम्‍मीद है। द‍िल्‍ली एनसीआर में भी मौसम बदल गया है। मौसम व‍िभाग का अनुमान है 17 और 18 मार्च को आंधी तूफान के साथ बार‍िश आने की संभावना है। वहीं, 19 मार्च रव‍िवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्‍की बार‍िश व बूंदा बांदी रहेगी। 20 मार्च को आंधी तूफान व बार‍िश का अनुमान जताया गया है। लेकि‍न 21 व 22 मार्च को आसमान में बादल छाये रहेंगे और बार‍िश व आंधी तूफान की संभावना जताई गई है। ​