स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: इस महीने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ओडिशा के दो दिवसीय दौरे पर होंगी। उनकी अपने समकक्ष और बीजू जनता दल अध्यक्ष नवीन पटनायक से मुलाकात की संभावना भी है। तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री 21 मार्च को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर पहुंचेंगी और वहां रात्रि विश्राम करेंगी। ममता बनर्जी 22 मार्च को पुरी में श्री जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी। 23 मार्च को भुवनेश्वर से कोलकाता वापसी की फ्लाइट लेने से पहले नवीन पटनायक से मुलाकात की संभावना भी है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि पटनायक के कार्यालय से मुलाकात की पुष्टि हुई है या नहीं।