स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हुई वर्षा। दिल्ली के आया नगर और पालम में तेज वर्षा हुई और ओले भी पड़े। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिन वर्षा होने की संभावना है। दिल्ली के मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया। उत्तर प्रदेश में 21 मार्च तक बादलों की आवाजाही के साथ कुछ जगहों पर ओले गिरने की भी आशंका है। फसलों पर पड़ेगा असर। मौसम के रुख से गेहूं, आलू, मटर, सरसों, चना और मसूर व सब्जियों की फसल को नुकसान पहुंचा है। बिहार में भी हवा के साथ वर्षा हुई। एक-दो जिलों में हल्की ओलावृष्टि भी हुई है।