आरपीएफ एंव जीआरपी ने चलाया यात्री जागरूकता अभियान

author-image
Harmeet
New Update
आरपीएफ एंव जीआरपी ने चलाया यात्री जागरूकता अभियान

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज : सीतारामपुर आरपीएफ एंव जीआरपी द्वरा सोमवार सीतारामपुर रेलवे स्टेशन में यात्रीयों को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान चलाया। जागरूकता अभियान के दौरान महिला एंव बच्चों की सुरक्षा, ह्यूमन ट्राफिकिंग(मानव तस्करी), ट्रेसपासिंग, नशाखुरानी, से अवगत कराते हुए जागरूक किया। साथ ही चलती ट्रैन में अनावश्यक रूप से जंजीर खींच कर ट्रैन ना रोकने , जहाँ-तहा रेल लाइन ना पार करने एंव बंद रेलवे गेट को ना पार करने, चलती ट्रैन पर पत्थर न मारने और महिला बोगी मेँ पुरुष को यात्रा ना करने हेतु अपील किया, ताकि किसी के साथ कोइ अप्रिय घटना ना घटे। साथ ही यह भी जानकारी दी गई की यह एक दंडनीय अपराध है, पकड़े जाने पर जुर्माना एंव सजा दोनों हो सकता है। यात्रियों से अपील किया गया की ट्रैन या रेलवे परिसर मेँ कोइ संदिग्ध व्यक्ति एंव बस्तु दिखने पर तुरंत आरपीएफ या 139 हेल्पलाइन नम्बर पर सूचित करें। मोके पर निरीक्षक प्रभारी लक्ष्मण मीणा, उप निरीक्षक मदन पासवान, सहायक उप निरीक्षक एस. के. सिंह, आरपीएफ एंव जीआरपी के अन्य जवान मौजूद थै।