रिश्वत लेते हुए हेड कांस्टेबल को एसएसपी टीम ने किया गिरफ्तार

author-image
New Update
रिश्वत लेते हुए हेड कांस्टेबल को एसएसपी टीम ने किया गिरफ्तार

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: यूपी के मेरठ में रिश्वत लेने का जुर्म में थानेदार के खिलाफ उसी के थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। रिश्वत मांगने की शिकायत मिलने से एसपी सिटी के निर्देशन पर मेरठ के एसएसपी ने टीम बनाकर सदर थाने के हेड कांस्टेबल को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। थाने के इंस्पेक्टर को भी भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने पर इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल सहित और 3 लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के अनुसार मुकदमा दर्ज किया गया और हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया। ये सूचना मिलते के बाद से इंस्पेक्टर बिजेंद्र राणा थाने से गायब है। सूत्रों के मुताबिक आरोप है कि दोनों ट्रक चोरी के एक मुकदमे की विवेचना में वसूली कर रहे थे। सबूत के आधार पर उन सब के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर इससे पहले भी ट्रक मालिक और ड्राइवर को छोड़ने के लिए तीन लाख की रकम वसूली कर चुके हैं। एसएसपी ने निर्देश दिया है कि आरोपी इंस्पेक्टर के आवास की तलाशी की जाए और पूरे मामले की गहराई से जांच किया जाए।