स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अब मध्य प्रदेश में गली-गली मांगकर खाने वालों और कचरा उठाने वालों को भी राशन मुहैया कराया जाएगा। शिवराज सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है। जो लोग मांग कर खाते हैं या जो कचरा उठाने वाले हैं सरकार उन्हें मुफ्त राशन देगी।
जो लोग कचरा उठाकर या मांग कर अपना जीवन-यापन करते हैं, ऐसे व्यक्ति और उसके परिजन को नि:शुल्क राशन दिया जाएगा। राज्य सरकार ने ऐसे गरीब हितग्राहियों व अन्य वंचित वर्ग के परिवारों के सत्यापन के लिये आदेश जारी किया है।