स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कोरोना से मौत पर मुआवजा मामले को लेकर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को लिखित में जवाब पेश किया है। केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि ऐसी कोई नीति या योजना नहीं है, जो कोविड-19 के कारण होने वाली मौतों के लिए राष्ट्रीय बीमा कवरेज देती है। दरअसल, याचिकाकर्ता ने कोविड-19 से होने वाली प्रत्येक मौत के लिए पीडि़त परिवार को 4 लाख मुआवजा देने की मांग की थी।