स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट युवाओं के बीच इसलिए फेमस हो रहा है क्योंकि इसे सिगरेट छोड़ने के विकल्प के रूप में पेश किया जाता है जबकि हकीकत ये है कि निमोनिया और दिल की बीमारी समेत 200 तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट की वेपिंग की वजह से होती हैं। वेपिंग से 49 तरह की गंभीर बीमारियों का खतरा है। साल 2016 में बर्मिंगम में एक महिला को लिपिओइड निमोनिया होने की बात सामने आयी थी जिसकी वजह इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट में मौजूद वेजिटेबल ग्लिसरीन था। भारत में इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट को पूरी तरह सै बैन कर दिया गया है।