धनबाद से 13 साइबर अपराधी गिरफ्तार

author-image
New Update
धनबाद से 13 साइबर अपराधी गिरफ्तार

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बैंक लोन दिलाने का झांसा देकर भोले-भाले लोगों से साइबर ठगी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। धनबाद पुलिस की टीम ने सोमवार की सुबह बेकारबांध की शंकर कॉलोनी स्थित ‘अपना बसेरा’ नामक अपार्टमेंट के एक फ्लैट से 13 युवकों को हिरासत में लिया है। आरोप है कि सभी धनबाद में बैठ कर छह सितंबर से दक्षिण भारत के कई जिलों के लोगों से साइबर ठगी कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो लैपटॉप और करीब 15 मोबाइल के साथ पांच-छह कॉपियां जब्त की हैं। पकड़े गए सभी लड़के आंध्र प्रदेश और हैदराबाद के बताए जा रहे हैं। पुलिस को जानकारी मिली है कि दक्षिण भारत के सरकारी और निजी बैंकों में जो लोग लोन के लिए आवेदन देते थे, उन लोगों का विवरण यह गैंग हासिल कर लेता था।