पेगासस मामला पर सुप्रीम कोर्ट करेगा जांच कमेटी का गठन

author-image
New Update
पेगासस मामला पर सुप्रीम कोर्ट करेगा जांच कमेटी का गठन

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सुप्रीम कोर्ट ने कथित पेगासस जासूसी मामले की स्वतंत्र जांच का अनुरोध करने वाली विभिन्न याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन करने का फैसला किया है।
भारत के प्रधान न्यायाधीश एनवी रमना ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा, हम इसी हफ्ते आदेश जारी करना चाहते थे। वो इस मामले की जांच के लिए एक एक्‍सपर्ट कमेटी बना रहे हैं लेकिन एक सदस्‍य ने निजी कारणों से इस कमेटी में शामिल होने से इनकार कर दिया है। यही कारण है कि कमेटी बनाए जाने में देरी हो रही है। सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया है कि अगले हफ्ते तक कमेटी का गठन कर लिया जाएगा।