कोलकाता में शराब की दुकान और बार 5 दिन के लिए बंद

author-image
New Update
कोलकाता में शराब की दुकान और बार 5 दिन के लिए बंद

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पार्क स्ट्रीट और शहर के अन्य हिस्सों में सभी बार और शराब की दुकानें अगले सप्ताह पांच दिनों के लिए बंद रहेंगी। शराब की दुकान 28 सितंबर की शाम 6:30 बजे से 30 सितंबर की शाम 7 बजे तक लगातार बंद रहेगी। उसके बाद 2 अक्टूबर को गांधी-जयंती के मौके पर सभी दुकानें बंद रहेंगी। उसके बाद 3 तारीख को भवानीपुर उपचुनाव के अवसर पर क्षेत्र की सभी दुकानें बंद रहेंगी। माना जाता है कि इस दिन हर जगह भीड़ बढ़ेगी। साथ ही पहली बार दुकानों में भीड़ उमड़ सकती है।
शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार न्यू मार्केट, पार्क स्ट्रीट, कालीघाट, भवानीपुर, अलीपुर, चेतला, वटगंज- इन क्षेत्रों के सभी बार नियमानुसार बंद किए जाएं। यही नियम उत्तरी कोलकाता के सभी क्षेत्रों के सभी बारों पर लागू होता है। चुनाव आयोग ने फिर कहा है कि उपचुनाव और मतगणना के 48 घंटे बाद तक भवानीपुर विधानसभा में कोई दुकान नहीं खोली जा सकेगी।