स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: चक्रवाती तूफान गुलाब रविवार की रात ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तटों से टकराया था। तूफान की चपेट में आंध्र के श्रीकाकुलम जिले के रहने वाले दो मछुआरों की मौत हो गई, जबकि एक अब तक लापता बताया जा रहा है। वहीं, ओडिशा में करीब 39,000 लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम पुलिस के सब इंस्पेक्टर गोविंदराव ने बताया कि बीते दिन शाम पांच मछुआरे समुद्र से लौट रहे थे। इस दौरान मंडासा तट पर उनकी नाव से तेज लहरों के टकराने से समुद्र में गिर गए. पुलिस और अन्य अधिकारी उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे हैं।