दो पड़ोसियों में आपस में विवाद, रास्ता जाम

author-image
New Update
दो पड़ोसियों में आपस में विवाद, रास्ता जाम

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: आसनसोल नगर निगम के 91 नंबर वार्ड अन्तर्गत रानीगंज के गीर्जा पाड़ा इलाके के मसजिद के इमाम अर्सदुल कादरी के साथ कल शाम को उनकी पड़ोसी गुलबहारी खातुन और उनकी चार बेटियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। आरोप है कि इसके बाद गुलबहारी खातुन और उनकी बेटियों ने ईंटें पत्थरों से अर्सदुल कादरी और उनके बेटे हसनैन रजा पर हमला कर दिया। हमले में घायल हसनैन रजा को पहले रानीगंज के पंजाबी मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में बाद में आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के विरोध में आज अर्सदुल कादरी की बेटी ने मोहल्ले की 40-50 औरतों के साथ मिलकर गीर्जा पाड़ा इलाके की सड़क को जाम कर दिया। आधे घंटे तक अवरोध चलने के बाद पुलिस ने आकर समझा बुझाकर महिलाओं पथावरोध को खत्म कराया। इमाम अर्सदुल कादरी की बेटी का आरोप है कि गुलबहारी खातुन और उनकी चार बेटियों को इलाके के ही कुछ लोगों की मदद मिल रही है जिससे वजह से उन्होंने इमाम साहब और उनके बेटे पर हमला करने की जुर्रत की। इनकी मांग है कि फौरन इन हमलावरों को गिरफ्तार किया जाए।