स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में हुई हिंसा की घटना को लेकर कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिला। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा भी मौजूद रहे।
प्रियंका इस मुद्दे को लेकर बीते कई दिनों से सक्रिय है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल सुबह 11.30 बजे राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात की और घटना से जुड़े तथ्यों के साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंग को एक ज्ञापन दिया। इस दौरान कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति से किसानों की मौत के मामले पर भी चर्चा की और कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति कोविंद से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को उनके पद से हटाने की भी मांग की है।