अमेरिका के पहले अश्वेत विदेश मंत्री कोलिन पावेल का कोरोना के चलते निधन

author-image
New Update
अमेरिका के पहले अश्वेत विदेश मंत्री कोलिन पावेल का कोरोना के चलते निधन

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अमेरिका के पहले अश्वेत विदेश मंत्री रहे कोलिन पावेल का कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के चलते 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है।


उन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले रखी थीं। जमैका के प्रवासी माता-पिता की संतान पावेल को तत्कालीन राष्ट्रपति जार्ज डब्ल्यू बुश ने 2001 में विदेश मंत्री नियुक्त किया था। विदेश मंत्री रहने के दौरान वे इराक पर हमले के बड़े पैरोकार के रूप में उभरकर सामने आए थे।