स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट के मिलने से हड़कंप मच गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना का ये नया वैरिएंट पुराने वैरिएंट से ज्यादा तेजी से फैल सकता है। नए वैरिएंट का नाम वाय-4 है और अभी तक सात मरीजों में इसकी पुष्टि हो चुकी है। ये पुष्टि जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए सैंपल से हुई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ये सैंपल सितंबर माह में भेजे गए थे। सात में से छह सैंपल में डेल्टा वेरिएंट का सब लाइनएज वर्जन एवाय-4 मिला है। जबकि एक वैरिएंट बी-1.617.2इ का है।