सीआईएसएफ और झरिया पुलिस की संयुक्त छापेमारी, पचास टन कोयला जब्त

author-image
New Update
सीआईएसएफ और झरिया पुलिस की संयुक्त छापेमारी, पचास टन कोयला जब्त

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: धनबाद कोयलांचल में कोई एक धंधा हमेशा गुलजार रहता है तो वह कोयले का काला धंधा है। वही बीती रात गोपालीचक स्थित झाड़ियों में कुस्तौर सीआईएसएफ और झरिया पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर बोरियों मे भरी लगभग पचास टन कोयला जब्त किया है।



मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि बीती रात जब पुलिस छापेमारी करने पहुंची, उस वक्त 60-70 कोयला चोर बोरियों मे कोयला भर ट्रक में लोड करने की तैयारी कर रहे थे। लेकिन पुलिस को देखते ही सभी कोयला चोर भाग गए। हालांकि यहां कोयले का अवैध कारोबार में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से कई खाकी और खादी नेता की मिलीभगत से किया जाता है लेकिन सीआईएसएफ की पहल और वरिष्ठ अधिकारी के आदेश के चलते झारखंड पुलिस को ऑपरेशन में शामिल होना पड़ा। बताया जाता है कि एक पूर्व पार्षद की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर कोयला रैकेट को अंजाम दिया जा रहा था। वही क्षेत्र के लोगों का कहना है कि यहां कोयला के गोरखधंधे की जानकारी पुलिस को दी गई थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।







अधिक समाचार :

For more details visit anmnewshindi.in

Follow us at https://www.facebook.com/hindianmnews