स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पाकिस्तान कोर्ट से मुंबई हमले के मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद को बड़ी राहत मिली है। शनिवार को एक निचली अदालत के फैसले को रद्द करते हुए पाकिस्तान की लाहौर हाईकोर्ट ने हाफिज सईद के प्रतिबंधित संगठन जमात-उद-दावा के छह आतंकियों को एक टेरर फंडिंग के मामले में बरी कर दिया। क्योंकि अपीलकर्ताओं के खिलाफ आरोप साबित करने में अभियोजन पक्ष विफल रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एक बार फिर पाकिस्तान सरकार के दावे झूठे साबित हो गए है।