सयोनी घोष की गिरफ्तारी पर रानीगंज में पथावरोध

author-image
New Update
सयोनी घोष की गिरफ्तारी पर रानीगंज में पथावरोध

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: तृणमूल युवा कांग्रेस कि प्रदेश अध्यक्ष सायनी घोष को त्रिपुरा में गिरफ्तार कर लिया गया। इसके साथ ही कुणाल घोष सहित टीएमसी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हमले भी हो रहे हैं। इसके लिए टीएमसी ने भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है। आज रानीगंज में टीएमसी की तरफ से रानीगंज पंचायत समिति सभापति विनोद नोनिया के नेतृत्व में जेके नगर मोड़ पर एक घंटे तक पथावरोध किया गया। इस मौके पर विनोद नोनिया ने कहा कि जिस तरह से नरेन्द्र मोदी और अमित शाह के इशारे पर त्रिपुरा में टीएमसी के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हमला हो रहा है वह निंदनीय है। उन्होंने बताया कि 2021 के बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा के कई नेता देश के अन्य प्रांतों से आए थे लेकिन टीएमसी ने किसी भी भाजपा नेता पर हाथ नही उठाया। लेकिन आज त्रिपुरा में टीएमसी के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर रोज हमले हो रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनमें हिम्मत है तो रानीगंज में आकर सभा करके दिखाएं।