अब रिजर्व बैंक से भी खरीद सकते हैं सोना

author-image
New Update
अब रिजर्व बैंक से भी खरीद सकते हैं सोना

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सरकारी गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021-22 के लिए रिजर्व बैंक की तरफ से कीमत का दायरा 4,791 प्रति ग्राम तय किया गया है। बॉन्ड के लिए आवेदन 29 नवंबर से पांच दिनों तक दिया जा सकेगा। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। ये RBI की तरफ से जारी की जाने वाली गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021-22 की आठवीं किस्त है। यह 29 नवंबर को खुलेगी और तीन दिसंबर को बंद होगी। सरकार ने रिजर्व बैंक के साथ विचार-विमर्श में ऑनलाइन आवेदन करने वाले तथा डिजिटल तरीके से भुगतान करने वाले निवेशकों को 50 रुपए प्रति ग्राम की छूट देने का भी फैसला किया है।