स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मणिपुर में असम राइफल्स पर हुए आतंकी हमला मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मामला दर्ज किया है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने इस संबंध में मणिपुर पुलिस को सूचना भेज दी है। मिली जानकारी के मुताबिक एजेंसी द्वारा गृह मंत्रालय को मामला दर्ज करने का प्रस्ताव भेजे जाने के बाद गृह मंत्रालय ने कुछ दिन पहले एनआईए को हरी झंडी दे दी थी। एनआईए ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज किए हैं।
उल्लेखनीय है कि 13 नवंबर को चुराचांदपुर जिले के सुंघट इलाके में पहले से घात लगाए बैठे आतंकवादियों ने अचानक हमला कर दिया था। इसमें हमले में 46 असम राइफल्स के कमांडिंग अफसर कर्नल विप्लव त्रिपाठी, उनकी पत्नी और बच्चे समेत चार जवान शहीद हो गए।