गुलाम नबी आजाद की नई पार्टी बनाने को लेकर कवायद तेज

author-image
New Update
गुलाम नबी आजाद की नई पार्टी बनाने को लेकर कवायद तेज

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आंतरिक कलह का सामना कर रही कांग्रेस पार्टी अपने रूठों को मनाने में जुटी हुई है लेकिन उसके अपने ही पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं। अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद को लेकर पार्टी में हलचल तेज हो गई है। दरअसल, आगामी चुनाव को लेकर आजाद जम्मू-कश्मीर में एक के बाद एक जनसभाओं में शामिल हो रहे हैं। उनके द्वारा की जा रही जनसभाओं और उसमें शामिल हो रही लोगों की संख्या कांग्रेस के लिए ये डर पैदा कर रही है कि आखिर क्या गुलाम नबी आजाद कैप्टन की राह पर तो नहीं जाने वाले। कांग्रेस के लिए ये डर इसलिए भी है कि गुलाम नबी आजाद पार्टी से असंतुष्ट ‘जी -23’ समूह का हिस्सा हैं। पार्टी प्रमुखों को अब इस बात का भी डर सता रहा है कि अगर आजाद अपनी खुद की पार्टी बना लेते हैं तो उनके सामने पहले से मौजूद चुनौतियां और बढ़ जाएगी।