स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय में काम करना चाहते हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है। रक्षा मंत्रालय के अधीन रक्षा सम्पदा महानिदेशालय के दक्षिणी कमान में जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, अनुमंडल पदाधिकारी (सब डिविजनल अधिकारी) समेट हिंदी टाइपिस्ट के कुल 97 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। आवेदनकर्ताओं को जूनियर हिंदी टाइपिस्ट के पदों पर आवेदन करने के लिए लिखित फॉर्म को भरकर 15 जनवरी 2022 तक पुणे छावनी के कोंढवा मार्ग स्थित प्रधान निदेशालय, रक्षा संपदा के दक्षिणी कमान कार्यालय पर भेज सकते हैं।