स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: नए साल से बिहार के रेल यात्रियों को रेलवे बड़ी सुविधा देने जा रहा है। 1 जनवरी से छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस सहित 18 ट्रेनों के जेनरल कोचों में कोविड को ध्यान में रखकर अनारक्षित टिकट मिलने शुरू हो जाएंगे।
इसकी जानकारी वाराणसी रेल मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने विज्ञप्ति जारी कर दी। उन्होंने बताया कि वाराणसी रेल मंडल क्षेत्र में आने वाली 18 ट्रेनों में कोविड-19 को ध्यान में रखकर जेनरल कोचो के लिए अनारक्षित टिकट मिलने लगेंगे। इस दौरान कोविड - 19 सुरक्षा मानकों का ख्याल रखना अनिवार्य होगा. ताकि इन एक्सप्रेस गाड़ियों में कोविड-19 सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित हो सके।
इसलिए लगी थी रोक
जनरल टिकट पर लंबी दूरी को यात्रा करने वाले यूपी और बिहार सहित विभिन्न स्थानों को जाने वाली इन ट्रेन में टिकट देने की घोषणा की गई है.कोरोना संक्रमण के बाद से इन ट्रेन में जनरल टिकट की व्यवस्था को बंद कर दिया गया था।
जिसे अब दोबारा से चालू किया गया है, ताकि सभी यात्री सुगमता से आवागमन कर सकें। कोविड-19 में निश्चित दूरी मेंटेन करने के लिए जनरल टिकट पर रोक लगाई गई थी।