स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पंजाब के लुधियाना के जिला कोर्ट परिसर में गुरुवार दोपहर जोरदार धमाका हुआ, जिसमें एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। वहीं धमाके में कम से कम 4 लोगों के घायल होने की खबर है। रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट की तीसरी मंजिल पर यह संदिग्ध ब्लास्ट हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस कोर्ट कॉम्प्लेक्स में पहुंचकर जांच में जुट गई है। जांच के लिए एनआईए भी पहुंच रही है। वहीं घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है। फिलहाल एनआईए की टीम मौके पर रवाना हो गई है। धमाके को देखते हुए कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार, गृह मंत्रालय ने लुधियाना जिला न्यायालय परिसर में विस्फोट पर पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांगी है।